Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Aug 2021 4:37 pm IST


जानें आपकी स्किन के लिए कौन-सी क्रीम रहेगी बेस्ट


क्रीम चुनते समय अपनी त्वचा के टाइप का तो ध्यान रखना ही होता है कि आपकी स्किन ऑइली है या ड्राई। इसके साथ ही क्रीम में डाले गए इंग्रीडिऐंट्स के कॉम्बिनेशन पर भी नजर डालना जरूरी होता है। जिससे त्वचा की जरूरत के हिसाब से किन चीजों का कॉम्बिनेशन आपको बेहतर रिजल्ट देगा। हम आपको बताएंगें कि क्रीम खरीदते समय कौन.सा कॉम्बिनेशन चुनना चाहिए-


1.कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का चुनाव करते समय सिलिकॉन डाईऑक्साइड को प्रॉडक्ट के बाहर दी गई इंग्रीडिऐंट्स लिस्ट में जरूर चेक करें। ये त्वचा के दाग.धब्बे मिटाने और घाव भरने के लिए उपयोगी होती है।
 
2.आपकी त्वचा पर पिंपल्स या चोट इत्यादि के गहरे निशान हैं तो आप ऐसी क्रीम का चुनाव करें जिसमें सिलिकॉन के साथ शहद का कॉम्बिनेशन हो।

3.जब आप अपन त्वचा की रंगत सुधारने और स्किन के टैक्सचर को बेहतर बनाने के लिए विटमिन.सी का चुनाव कर रही हैं तो ध्यान रखें कि क्रीम में सोया या लाइकोराइज जरूर हो। 

4.जब भी आप कोई ऐसी क्रीम खरीदें जो ऐक्ने को दूर करने वाली हो तो देखें कि वह नायसिनेमाइड बेस्ड होनी चाहिए।

5.क्रीम में नायसिनेमाइड 10 प्रतिशत और जिंक एक प्रतिशत होना चाहिए। इस स्थिति में यह आपकी त्वचा का रंग भी निखारती है और ऐक्ने की समस्या को भी जड़ से दूर करने में मददगार होती है।

6.ऐक्ने स्कार्स यानी कील निकलने की समस्या के बाद चेहरे पर बनने वाले महीन निशानों को दूर करने के लिए आप ऐसी क्रीम चुनें जिसमें रेटिनॉयड एसिड और ग्लाइकॉलिक एसिड का मिश्रण हो।