रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर रुद्रपुर की कई समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंपे। ठुकराल ने संजय वन पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, कल्याणी नदी से आसपास की बस्तियों में होने वाले जलभराव से बचाने के लिए तटबंध बनाने, निशुल्क राजकीय नशा उन्मूलन केन्द्र खोलने, एसबीएस कॉलेज के पीजी में जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित आदि की शुरुआत करने की मांग उठाई।