बात कर लेते हैं शहनाज़ गिल की जो वो स्टार बन चुकी हैं, जिनकी खबर के बिना खबरों का दिन पूरा नहीं होता है. शायद ही कोई दिन ऐसा होता होगा, जब उन्हें लेकर कोई खबर ना आती हो. कभी वो अर्पिता खान शर्मा की ईद पार्टी में सलमान खान के साथ क्यूट बॉन्ड को लेकर चर्चा में रही तो कभी ब्रह्मकुमारीज संग लोकगीत पर डांस करते हुई छाई रही। इन सारी खबरों के बीच शहनाज अपनी ग्लैमरस फोटोज से भी लोगों को इंप्रेस करती रहती हैं, तो इसी बीच अब शहनाज गिल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल सेठी और शे गिल स्टारर सॉन्ग 'पसूरी' हर दिन नये रिकॉर्ड बनाता दिख रहा है.अब शहनाज गिल भी इस गाने पर इंस्टा रील बनाये नहीं रह पाईं.जी हाँ शहनाज ने पसूरी गाने पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमे शहनाज अपने एक्सप्रेशन से बहुत कुछ कहती दिख रही हैं. वीडियो में शहनाज रेड कलर की कुर्ती में अलग-अलग एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. कभी वो आसमान की ओर इशारा करती दिखती हैं, तो कभी गुलाबों की खुशबू लेती हुई नजर आती हैं. जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।