चंपावत : आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी लोहाघाट में हिमवीरों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोहाघाट क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाली। शनिवार को आईटीबीपी के कमांडेंट बसंत कुमार नोगल के दिशा निर्देशन पर आईटीबीपी से सुई खैसकांडे, बिशुंग, कोलीढेक,लोहाघाट बाजार, प्रेमनगर, पॉलिटेक्निक, गलचौड़ा में जागरुकता रैली निकाली। हिमवीरों ने लोगों को तिरंगा फहराने के तौर तरीकों से जनता को अवगत कराया। उन्होंने लोगों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की। कमांडेंट नोगल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए हिमवीरों की एक प्रचार जागरूकता टीम बनाई गई है।