Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Jun 2023 3:49 pm IST


....अब तीसरी आंख से अपराधियों पर नजर रखेगी पुलिस


पौड़ी: पुलिस विभाग की योजना रंग लाई तो आने वाले समय में पुलिस के लिए तीसरी आंख काफी फायदेमंद हो सकेगी. पुलिस विभाग द्वारा जनपद में जल्द ही 108 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिनसे अपराध और अपराधियों पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही सभी जिलों की मॉनिटरिंग पौड़ी एसएसपी के समक्ष ही हो सकेगी. इसके लिए पौड़ी पुलिस ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं दूसरी ओर खटीमा में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की.पौड़ी में सभी सीसीटीवी कैमरों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन का निर्माण कर दिया गया है. जिसका लोकार्पण खुद एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने किया. स्मार्ट पुलिसिंग विजन के अनुरूप केंद्रीय गृह मंत्रालय व डीजी पुलिस उत्तराखंड की गाइडलाइन के मद्देनजर एसएसपी श्वेता चौबे ने स्मार्ट एंड इंटेलीजेंट कमांड एंड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जनता को गुणात्मक सुधार तथा बेहतर कानून व्यवस्था दिए जाने के उद्देश्य से पुलिस कंट्रोल भवन की स्थापना की गई है.कहा कि आधुनिक दौर में पुलिस को उच्च तकनीकी उपकरणों से लैस किया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि पौड़ी जिले में 108 सीसीटीवी स्थापित किये जा रहे हैं. जिसके तहत पौड़ी में सर्वाधिक 62 कैमरे लगेंगे. जबकि कोटद्वार में 11, श्रीनगर में 14 तथा लक्ष्मणझूला में 21 कैमरे स्थापित किए जाने हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अपराध रोकने और कानून व्यवस्था स्थापित करने को लेकर यह प्रयास कारगार माना जा रहा है. कहा कि इससे सभी थानों की मॉनिटरिंग भी आसानी से हो सकेगी. कहा कि इसके लिए केंद्र और उत्तराखंड सरकार की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए थे.लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से हो रही मौतों पर अंकुश लगाने के लिए खटीमा में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने बिना हेलमेट और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों के साथ ही यातायात नियमों का पालन ना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने दो दर्जन से अधिक वाहनों का नकद का चालान काटा साथ ही छह वाहन सीज किए.