नैनीताल-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी के नेतृत्व में बड़ा बाजार से व्यापारियों ने जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। साथ ही व्यापारियों की अनदेखी की जा रही है।
इधर तल्लीताल बाजार क्रांति चौक पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल तल्लीताल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह के नेतृत्व मेें विधायक संजीव आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा गया। उन्होंने शीघ्र बाजार खोलने की मांग की। महामंत्री अमनदीप सिंह ने कहा कि मंत्री सुबोध उनियाल ने जो बयान दिया है उससे प्रदेश के व्यापारी आहत है। इस मौके पर नासिर खान, ममता जोशी, जयंत उप्रेती, रामेश्वर लाल साह, संजय साह, राकेश बिष्ट, मो. दानिश खान, धीरज नारंग आदि मौजूद रहे। इधर, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल भीमताल के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को सरकार और प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर दुकानें खोलने की मांग की है।