DevBhoomi Insider Desk • Sat, 10 Jun 2023 11:04 am IST
पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए चाकू से हमला कर किया घायल, चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के गांव अकबरपुर ऊद में बीते दिन एक व्यक्ति ने पैसों के लेनदेन को लेकर पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर दिया था. आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.गौर हो कि अजय कुमार पुत्र बीरबल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रंजिश के चलते पड़ोसी ने उस पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया और घायल कर मौके से फरार हो गया. उसने बताया कि हमले के दौरान उसकी गर्दन एवं कान के पास धारदार हथियार से गंभीर चोटें आई हैं. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने तहरीर के आधार पर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआई नरेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल खजान सिंह व कांस्टेबल राजवीर सिंह को आरोपी की खोजबीन करने के निर्देश दिए.