बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल का हर फैन दोनों की शादी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. खबरों की मानें तो दोनों ही 7 से 9 दिसंबर के बीच सात फेरे लेंगे. सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बारवरा में दोनों की शादी की बुकिंग्स हो रखी हैं. दोनों की टीम्स जयपुर पहुंची है, यह देखने के लिए कि तैयारियां ठीक हो रही हैं या नहीं. कहा यह भी जा रहा है कि शादी में करीबी दोस्त और परिवार के ही लोग शामिल होंगे.
सलमान नहीं होंगे कटरीना की शादी का हिस्सा
रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार सलमान खान परिवार संग इस इवेंट में शामिल नहीं होंगे. कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को वह स्किप कर सकते हैं. कहा यह भी जा रहा है कि पहला इन्वाइट सलमान खान और उनके परिवार को भेजा गया था. सभी जानते हैं कि कटरीना कैफ के सलमान खान संग पारिवारिक संबंध हैं. अच्छे और बुरे वक्त में सलमान उनके साथ हमेशा खड़े रहे हैं.