Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Feb 2022 3:52 pm IST

मनोरंजन

कंगना रनोट की FIR पर 'लॉक अप' में पहुंचे स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्ट्रेस


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट रिएलिटी शो लॉक अप से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। आपको बता दें की इस शो का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है और अब कंगना के कैदियों यानी कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलासे होने लगे हैं। जहां अब तक शो के दो प्रतिभागियों को रिवील किया गया है। हालांकि, अभी इनका नाम और चेहरा नहीं दिखाया गया है, मगर इनके काम और आरोपों के बारे में बता दिया गया है। शुक्रवार को ऑल्ट बालाजी के सोशल मीडिया एकाउंट से दूसरे कंटेस्टेंट का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसके मुताबिक कंटेस्टेंट नम्बर दो एक स्टैंड अप कॉमेडियन है और उन्हें फ्रीडम ऑफ स्पीच का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें, लॉक अप में कुल 16 कंटेस्टेंट्स जाने हैं, जो 72 दिनों तक जेल में बंद रहेंगे और कंगना रनोट के अत्याचारों का सामना करेंगे। वहीं ट्रेलर में दिखाया गया था कि कंटेस्टेंट्स को बेसिक सुविधाओं से भी महरूम रखा जाएगा और उन्हें एक-एक सुविधा के लिए संघर्ष करना होगा।