सिविल हाॅस्पिटल में एक ऐसा शवगृह बनने जा रहा है जो प्रदेश के किसी भी अस्पताल में नहीं है. ये दावा हम नहीं बल्कि अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने किया है. दरअसल रुड़की सिविल अस्पताल में मौजूद इस शवगृह में 6 शव रखने की व्यवस्था है. जल्द ही इस शवगृह में 14 शव रखे जाने की व्यवस्था की जा रही है. इसी के साथ इस शवगृह में फ्रीजर भी नहीं होगा. इस शवगृह की खास बात ये होगी कि पूरा कमरा कोल्ड स्टोरेज में तब्दील होगा. अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि उनके अस्पताल का ये शवगृह प्रदेश का पहला ऐसा शवगृह है जो पूरा कोल्ड स्टोरेज बनाया जा रहा है.