मसूरी-मसूरी पहुंचे काबीना मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि स्थिति सामान्य रही तो करोना कर्फ्यू में ढील दिये जाने के बारे में विचार किया जा सकता है उन्होंने कहा कि इस समय हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की है और सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कोरोना से लोगों की जान माल की हानि कम हो उन्होंने कहा कि अब स्थिति काफी बेहतर हो गई है और कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। तीसरी लहर के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है और लगातार अस्पतालों में बेडो की संख्या बढ़ाई जा रही है और सरकार की प्राथमिकता है कि तीसरी लहर में कम से कम जान माल की हानि हो और सभी को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके
मसूरी पहुंचे काबीना मंत्री ने पांच सौ जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित की उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटकों पर ही आश्रित है और ऐसे में यहां के लोगों का व्यापार समाप्त हो चुका है जिसे देखते हुए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं कि हर जरूरतमंद तक राशन वितरित किया जा सके
उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर अवैध निर्माणों पर लगातार अंकुश लगाया जाएगा चाहे वह कितना भी रसूख वाला हो अतिक्रमण कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।