Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 3:00 pm IST


अल्मोड़ा की सड़कें पाले से पटीं, बढ़ा दुर्घटना का खतरा


अल्मोड़ा : आप क्रिसमस और वर्षांत मनाने पहाड़ की हसीन वादियों में आ रहे हैं तो वाहन सावधानी से चलाएं। हल्की सी चूक भी बढ़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। ठंड के इस मौसम में जिले की सड़कों पर पाले की सफेद चादर बिछने लगी है, जो दुर्घटना का कारण बन रही है। जिले की विभिन्न सड़कों पर गिरे पाले में वाहन फिसल रहे हैं। खतरे को देखते हुए लोनिवि भी सजग हो गया है। विभाग ने पाला संभावित क्षेत्रों में नमक और चूने का छिड़काव शुरू कर दिया है।जिले में अल्मोड़ा-जैंती, अल्मोड़ा-रानीखेत, अल्मोड़ा-कोसी, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सहित विभिन्न सड़कों में कई स्थानों पर जमकर पाला गिर रहा है। यहां पाले की सफेद चादर बिछी है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। अत्यधिक मात्रा में पाला जमा होने से वाहन फिसल रहे हैं। खासकर दोपहिया वाहन रपटने से कई वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं।