जिला प्रशासन द्वारा मूर्तियों के गंगा में विसर्जित करने पर लगाई गई रोक का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि हरिद्वार में तो बहुत बालू है. बालू में गड्ढा बनाकर उसमें विसर्जन करें तो गंगाजी भी प्रदूषित होने से बच जाएगी और हमारा कार्य भी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि गंगा जी में प्रदूषण रोकने के लिए विसर्जन को बंद करने के लिए 10-11 साल पहले पहल की गई थी और अब जिला प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगाई गई है.