हरिद्वार। योग गुरू बाबा रामदेव ने सभी को दशहरे की बधाई देते हुए कहा कि पर्व को मनाते समय कोरोना के प्रति सावधानी बरतें। कनखल स्थित दिव्य योग मंदिर में दुर्गा नवमी पर कन्या पूजन के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि वैक्सीन की डबल डोज तथा योग व आयुर्वेद के संयुक्त उपयोग से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिससे बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इसलिए कोरोना से डरने के बजाए सावधनी बरतने की आवश्यकता है। विजय दशमी बुराईयों पर अच्छाई, पाप पर पुण्य तथा अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर सभी को बुराईयों के खात्मे का संकल्प लेना चाहिए। कश्मीर में हो रही हालिया आतंकी घटनाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने से आतंकियों के हौसले बढ़े हैं। ऐसे में सरकार को कश्मीर में हो रही घटनाओं से सबक लेकर आगे बढ़ने तथा सख्ती बरतने की आवश्यकता है। पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शी और जनकांक्षाओं को पूरा करने वाली होनी चाहिए।