Read in App


• Mon, 22 Feb 2021 7:34 am IST


टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में टीईक्यूआईपी कार्यशाला शुरू


चम्पावत- टनकपुर (चंपावत)। डॉ. ऐपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान (इंजीनियरिंग कॉलेज) में टीईक्यूआईपी तृतीय (तकनीकि शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम) की ओर से मैटलब प्रोग्रामिंग कोर्स पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है। कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने किया।इस मौके पर सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ पंकज बड़ोनी और चेतन प्रकाश का स्वागत किया गया। कॉलेज के निदेशक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को अपने प्रोजेक्ट आदि में सहायता मिलेगी। सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ पंकज बड़ोनी ने बेसिक कोर्स के साथ कार्यशाला की शुरूआत की। उन्होंने बेसिक कमांड्स, फंक्शन, टूडी व थ्रीडी प्लॉट आदि का ज्ञान दिया। चेतन प्रकाश ने मैटलब कोर्स सॉफ्टवेयर पर हैंड्स ऑन क्रियाकलाप कराए। कार्यशाला में मेकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय व चतुर्थ वर्ष और सिविल इंजीनियरिंग के चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। आयोजन में संचालन समन्वयक अलप महर, हिमांशु साह, तनुजा महर, मनीषा चंद आदि सहयोग दे रहे हैं।