बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के साथ इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। शनिवार को ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर पीले रंग की बिकनी पहने एक फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए ताहिरा ने एक लंबा पोस्ट शेयर लिखा, ”मैं रॉ हूं, मैं हूं, मैं सभी सभी शाइज और शेप में आती हूं, मैंने अपने पूरे शरीर, मन और आत्मा को पूरी तरह से स्वीकार किया है. मैं पीली हूं आज, नीले रंग के शेड्स से घिरी हुई हूं और मुझे लगता है मुझे मुझसे प्यार हो गया है”। गौरतलब है कि ताहिरा की ये खूबसूरत तस्वीर आयुष्मान ने ही खींची हैं।