रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री यदि ई-पास है तो तभी यात्रा पर आएं, अन्यथा यात्रा के दौरान उन्हें दिक्क्तें हो सकती हैं। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कुछ लोग तीर्थयात्रियों को भ्रमित कर रहे हैं, वह ऐसे किसी भी झांसे में न आएं। ई-पास होने पर ही वह यात्रा पर आएं। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि 15 अक्तूबर तक ई-पास से केदारनाथ आने वाले यात्री फुल हैं इसलिए इस बीच जो भी केदारधाम आने की योजना बना रहा है वह फिलहाल रोक दें, रास्ते में बिना ई-पास के उसे दिक्कतें उठानी पड़ सकती है।