उधमसिंह नगर-पेट्रोलियम पदार्थों और खाद्य सामग्री के दामों में लगातार हो रहे इजाफे के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिले भर में धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। रुद्रपुर में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा के नेतृत्व में गदरपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के बाहर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं।