Read in App

Surinder Singh
• Tue, 18 May 2021 7:29 pm IST


डाकपत्थर बैराज पर बना उत्तराखंड जल विद्युत निगम कंपनी की बड़ी लापरवाही



राजधानी देहरादून के विकासनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बना डाकपत्थर बैराज में उत्तराखंड जल विद्युत निगम कंपनी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है! डाकपत्थर बैराज क्षेत्र भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित है उसके बावजूद भी बैराज क्षेत्र से भारी वाहनों का गुजर रहे हैं। इस विषय को लेकर जब कोतवाली विकास नगर पुलिस से संपर्क किया गया तो पुलिस के द्वारा बताया गया कि जब तक उत्तराखंड जल विद्युत निगम कंपनी हमारे लिए कोई आदेश नहीं करती तब तक पुलिस भारी वाहनों पर रोक नहीं लगा पाएगी!