कर्नाटक के शिवमोगा जिले में सांड दौड़ यानि 'होरी हब्बा' की दो अलग-अलग घटनाओं में दो दर्शकों की मौत का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि, 'होरी हब्बा' नाम से चर्चित यह बैल दौड़ पुलिस की बगैर इजाजत के आयोजित की गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, शनिवार को शिकारीपुरा इलाके के गामा गांव में हुई सांड दौड़ में प्रशांत नाम के युवक सोरबा तालुका के जाडे गांव में आदि नाम के युवक की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि, खेल के दौरान सांडों ने इनके पेट में सींग मार दिए थे, जिससे इनकी मौत हो गई।
इधर, जिला प्रशासन का साफ तौर पर कहना है कि आयोजकों ने इसके लिए पुलिस से इजाजत नहीं ली थी। फिलहाल घटना की जांच जारी है। वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री अरग ज्ञानेंद्र ने कहा कि, पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। यह बैल या सांड दौड़ परंपरागत खेल है। आयोजक को एहतियात बरतना चाहिए।