देहरादून। राजधानी देहरादून में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। 31 दिसंबर की रात में पुलिस की चौकसी के बीच चार घर के ताले तोड़कर चोरों ने गहने और नकदी चोरी कर ली गई। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना वसंत विहार में रिटायर्ड डीएसपी वीरेंद्र कुमार शर्मा निवासी इंद्रानगर कालोनी ने दी तहरीर में बताया कि बाबा एन्क्लेव में भाई डा. नरेश ककड़वान मेहर निवास करते हैं। वह परिवार के साथ कोटा राजस्थान गए हुए थे। 31 दिसंबर की रात को अज्ञात व्यक्ति ने घर से सामान चोरी कर लिया। थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।