प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष समेत तीन व्यापारियों और एक अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज होने से व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने बैठक करने के बाद कोतवाली में एसएसआई से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।
रविवार को व्यापारियों की बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने जन्माष्टमी की शाम को घटित घटना की जानकारी दी। व्यापारियों ने कहा कि महाराणा प्रताप चौक पर पुलिस का सीसीटीवी लगा है। सीसीटीवी से वास्तविकता सामने आ जाएगी। पुलिस मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों और व्यापारियों से भी मामले की वास्तविकता जान सकती है।