Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Aug 2023 10:00 am IST


Dengue Cases: देहरादून में बढ़ा डेंगू का कहर, एक दिन में मिले 984 मरीज; दोगुनी हुई प्लेटलेट्स की डिमांड



देहरादून में डेंगू के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को जिलेभर में एक दिन में 984 मरीजों की एलाइजा जांच कराई गई। उधर, गुरुवार को पांच नए केस भी सामने आए। दून में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच एक हफ्ते के भीतर प्लेटलेट्स की डिमांड दोगुनी हो गई है। डेंगू पॉजिटिव न होने के बाद भी मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। ब्लड बैंकों पर क्षमता से ज्यादा दबाव बढ़ गया है। कई ब्लड बैंक डिमांड के सापेक्ष 60 फीसदी मरीजों की ही पूर्ति कर पा रहे हैं।गुरुवार को मेहूंवाला में दो, धर्मपुर, बंजारावाला एवं जीएमएस रोड में एक, एक मरीज में डेंगू मिला, जिनमें से एक कोरोनेशन, जबकि चार मरीज श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती किए गए। 13 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। 24 मरीजों का उपचार जारी है।
आरडीपी के लिए समान ग्रुप की जरूरत नहीं 
दून अस्पताल के ब्लड बैंक की डॉ. नेहा बत्रा का कहना है कि आरडीपी के लिए समान ग्रुप की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके लिए डॉक्टर से लिखवाकर लाना होता है। उधर, दून अस्पताल की ओपीडी 2000 से नीचे नहीं आ रही। पंजीकरण प्रभारी विनोद नैनवाल के मुताबिक, गुरुवार को ओपीडी में 2064 मरीज पहुंचे।