Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Jul 2022 7:41 pm IST

वीडियो

बोर्ड परीक्षा में एकोल का रहा सर्वोच्च प्रदर्शन



एकोल ग्लोबाल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल ने गत वर्षों की भांती एक बार फिर कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में अपना परचम लहराया। इस बोर्ड परीक्षा परिणाम में 22 छात्राएं सम्मलित हुई। औसत रुप से 84.32 प्रतिशत रहा। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली महक राजपरा 96.2 प्रतिशत , जिया शाह 96 प्रतिशत, प्रियमा मुखर्जी 98.8 प्रतिशत। स्कूल टॉपर महक ने कहा पढने में वह रटने मे विश्वास नही करती थी वह बेसिक समझकर ही आगे बढती थी। अंग्रेजी विषय में 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हिंदी विषय में 12 छात्राओं ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गणित में छात्राओं ने 90 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किए। विज्ञान विषय में 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सामाजिक विषय में 14 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कंप्यूटर विषय में 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी विद्याथिर्यों ने अपनी सफलता का श्रय अपनी विद्यालय की सर्वोच्च शिक्षा प्रणाली को तथा अपने अध्यापकों को दिया। विद्यार्थियों ने अच्छे शिक्षा सत्र के लिए प्रसन्नता दिखाई।