रुद्रप्रयाग: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. इस दौरान सांसद ने पपड़ासू-खांखरा बाईपास निर्माण में हो रही देरी पर आक्रोश जताया. साथ ही उन्होंने रेलवे से प्रभावित ग्रामीणों को समय पर मुआवजा नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की.सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति में जनपद के प्रदेश में पहले स्थान पर रहने पर जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. जिले को एक मॉडल जनपद बनाने के लिए सभी अधिकारियों को बेहतर ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है. रेल परियोजना की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेल परियोजना के कार्य से जो भी ग्रामीण प्रभावित हुए हैं, उनको तत्काल मुआवजा दिया जाए.विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान गढ़वाल सांसद ने सड़क निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माणाधीन सड़कों एवं पुलों के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग से कहा कि नरकोटा व पपड़ासू के समीप बन रहे पुलों का कार्य धीमी गति से चल रहा है. यदि संबंधित एजेंसी एवं ठेकेदार ने तत्परता से कार्य नहीं किया तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने अधिशासी अभियंता पेयजल निगम से कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत द्वितीय फेज के कार्यों को तेजी से कराया जाए. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा के दौरान 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराते हुए कार्य करने वाले व्यक्तियों का समय से भुगतान करने को कहा. सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील में भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए तथा सभी विद्यालयों में किचन गार्डन में भी विशेष ध्यान देने को कहा है. उन्होंने कहा कि कृषि एवं उद्यानीकरण के क्षेत्र में मोटे अनाज एवं लोकल प्रोडक्ट पर विशेष ध्यान देते हुए इसे बढ़ाने पर जोर दिया जाए.