रुड़की में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति अनावरण में शिलापट को नाम लिखने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। शिलापट्ट पर विधायक देशराज कर्णवाल का नाम मिटाए जाने पर उनके प्रतिनिधि व समर्थक रुड़की मेयर गौरव गोयल से भिड़ गए। वहीं, इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद कार्यक्रम में ही मौजूद थे।इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह जब मामला सुलझाने पहुंचे तो उनके साथ भी तीखी नोकझोंक हुई।