टिहरी जिला कोषागार में दो करोड़ 42 लाख रुपये के गबन के बाद अब नरेंद्रनगर कोषागार में भी करोड़ों रुपये के गबन का खुलासा हुआ है। वहां कोषाधिकारी ने लेखाकार और अन्य कर्मचारियों से मिलीभगत कर 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार रुपये का गबन किया है। उन्होंने मृतकों की पेंशन अपने और अपने परिचितों के खातों में डाली है। वरिष्ठ कोषाधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने नरेंद्रनगर कोषागार के कोषाधिकारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
जिला कोषागार में 2.42 करोड़ रुपये के गबन का खुलासा होने पर अन्य कोषागारों में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी। शुक्रवार को वह आशंका भी सच साबित हुई। नरेंद्रनगर कोषागार में तो कोषाधिकारी ने खुद लेखाकार के साथ मिलकर गबन किया है।