Read in App


• Mon, 8 Mar 2021 8:13 am IST


मानपुर को अब हनी विलेज के नाम से मिलेगी नई पहचान


उत्तरकाशी-भटवाड़ी ब्लाक का मानपुर गांव मौनपालन के मॉडल गांव के रुप में विकसित होगा। जिला प्रशासन ने गांव में मौनपालन के प्रति ग्रामीणों के रुझान व अच्छी संभावनाओं को देखते हुए इसे मौनपालन के मॉडल गांव के रुप में विकसित करने का निर्णय लिया है। जिसमें यहां उत्पादित शहद को ‘मानपुर-हनी विलेज’ नाम से नई पहचान देने की योजना भी शामिल है।