Read in App


• Tue, 11 May 2021 5:19 pm IST


कर्फ्यू के साये में बिक गया सवा पांच लाख रुपये का आटा


चंपावत-11 मई से एक हफ्ते के प्रदेशव्यापी कोरोना कर्फ्यू के चलते सोमवार को दुकानों में ग्राहकों की खूब भीड़ रही है। केवल एक दिन में जिले भर में 40 लाख रुपये से अधिक की किराना, सब्जी, फल, सैनिटाइजर आदि की खरीद हुई। सबसे ज्यादा मांग आटे की रही। कर्फ्यू के लंबा खिंचने के अंदेशे के बीच प्रदेशभर में लोगों ने जमकर आटे की खरीद की। करीब सवा पांच लाख रुपये का 210 क्विंटल आटा बिका। इसके अलावा चावल, दालें, तेल, फास्टफूड, आलू, प्याज, टमाटर, गोभी, नींबू, कीवी सहित कई सामान की खूब मांग रही। चंपावत के प्रमुख व्यापारी कमलेश राय का कहना है कि 11 मई से एक हफ्ते तक लगने वाले कर्फ्यू के चलते लोगों में बेेचैनी थी जिसका असर दुकानों में उमड़ी भीड़ में भी नजर आया।