भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने हाल ही में अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया। दरअसल युवराज सिंह ने अपने बच्चे की फोटो शेयर की है। ये तो आप सभी जानते है की युवराज अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद कम ही सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैंस को तोहफा दिया है। आपको बता दें कि फैंस को युवराज के बच्चे की एक झलक का बेसब्री से इंतजार था और अब ये इंतजार खत्म हो चुका है। हाल ही में, युवराज ने अपने बेटे की कई खूबसूरत तस्वीरों से बना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें युवराज सिंह ने पहली बार अपने लाडले की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही युवराज और हेज़ल ने माता-पिता बनने के बाद की फीलिंग्स को भी बयां किया वहीं इस प्यारी सी विडिओ के सामने आने के बाद युवराज के फैंस भी काफी खुश है।