Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 2:53 pm IST


आशीष गौतम के शतकीय पारी से जीता हाइलैंडर एकेडमी का मैच


क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर की ओर से चल रही अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मैच गुरुकुल क्रिकेट क्लब किच्छा और हाईलैंडर एकेडमी काशीपुर के मध्य खेला गया। आशीष गौतम की शतकीय पारी की बदौलत हाईलैंडर एकेडमी ने मैच जीत लिया। शुक्रवार को प्रतापपुर स्थित हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 404 रनों का स्कोर खड़ा किया। आशीष गौतम ने इसमें शतकीय पारी जोड़ी। आशीष ने 90 गेंदों में 17 चौके और तीन छक्के की मदद से 128 रन बनाए। सुभाष ने 79 गेंदों पर 94 रन और यश यादव ने 38 गेंदों पर 65 रनों का योगदान दिया।