एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने वर्ल्ड डांस डे के मौके पर सोशल मीडिया पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सान्या एआर रहमान के गाने ‘मैय्या मैय्या’ पर बेहतरीन डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी वर्ल्ड डांस डे’।
इस वीडियो में फैंस सान्या मल्होत्रा के डांस मूव्स की जमकर
तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- शकीरा पार्ट 2! तो वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ये दंगल गर्ल की सीक्वल गर्ल है! इसके
अलावा एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने भी सान्या के डांस की तारीफ करते हुए
लिखा- बहुत ही बढ़िया! अभिनेत्री अमृता पुरी ने लिखा- मुझे भी तुम्हारी तरह ऐसी
डांस स्किल्स चाहिए।