बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद यूपी में बुलडोजर वाले टैटू की धूम है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपराधियों और माफिया के खिलाफ ‘बुलडोजर’ चलाने का स्लोगन देकर बहुमत से सत्ता में लौटे योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों ने ‘बुलडोजर बाबा’ का नया नाम दिया है.बुलडोजर बाबा का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग अपने हाथों पर बुलडोजर का टैटू बनवा रहे हैं और साथ ही साथ बुलडोजर बाबा का नाम भी लिखवा रहे हैं.