Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Apr 2022 1:42 pm IST


बोर्ड परीक्षा में हुई नकल तो नपेंगे प्रधानाचार्य और सम्बंधित अधिकारी, शिक्षा मंत्री का ऐलान


बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत एक्शन में हैं. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा निदेशालय को सख्त निर्देश दिये हैं जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नकल फ्री परीक्षा कराने के लिए निर्देशित किया है. शिक्षा निदेशालय ने कहा प्रदेश में चल रही 10 और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अगर नकल या अनुचित साधन पकड़े जाते हैं तो इसके लिए सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य और क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. निदेशालय की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा मंत्री ने अपेक्षा की है कि पूरे प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं को पारदर्शी बनाया जाए. जिससे छात्र-छात्रा गलत साधनों का प्रयोग न कर सकें।