Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Jul 2022 8:00 pm IST

नेशनल

ऐसा जुगाड़ जिससे आनंद महिन्द्रा भी हो गए इम्प्रेस, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे ‘वाह’


वैसे तो भारत दुनियाभर में कई वजहों से जाना जाता है। लेकिन भारतीय जुगाड़ की अपनी अलग ही पहचान है। यहां लोग हर काम को सरल बनाने के लिए 'जुगाड़' लगाने में माहिर होते हैं। 

जुगाड का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है। आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसके साथ एक सुंदर संदेश भी लिखा है। उनका कहना है कि पुरानी कहावत है-आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है...

आनंद महिंद्रा द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियों में एक युवक ने घुटनेभर जलभराव वाले इलाके को पार करने के लिए प्लास्टिक के दो स्टूल से अनोखा 'जुगाड़' बैठाया है। पानी में उसे उतरना नहीं पड़े इसके लिए इस युवक ने स्टूल में रस्सी बांध ली है। जिसकी मदद से वो एक स्टूल को उठाकर आगे रखता है। फिर दूसरे स्टूल को और इस तरह वह स्टूल के साथ कदमताल करते हुए पानी से भरा रास्ता पार कर लेता है।

हालांकि अपने ट्वीट ने आनंद महिंद्रा ने यह नहीं बताया कि यह वीडियो किस क्षेत्र का है, लेकिन वीडियो देखकर लगता है कि ये पूर्वी भारत के किसी इलाके का है। वैसे भी इन दिनों असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भीषण बाढ़ आई हुई है। ऐसे में संभव है कि ये वीडियो उस क्षेत्र का हो।