नैनीताल-मंडी चेयरमैन कमलेंद्र सेमवाल ने बताया कि एसडीएम नरेश चंद दुर्गापाल से वार्ता के बाद फल सब्जी व्यापारियों के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। इसमें यह निर्णय लिया गया कि केवल वह फुटकर व्यापारी ही मंडी में प्रवेश करेंगे जिनके पास नगर पालिका का परिचय पत्र होगा।
इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी उपभोक्ता मंडी में प्रवेश नहीं कर सकेगा। तय किया गया कि दोपहिया वाहन व निजी कार गेट के अंदर प्रतिबंधित होगी। वहां मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, सचिन खुराना, याकूब अहमद और मो. नबी आदि ने मंडी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। बैठक में मंडी सचिव विनोद लोहुमी, पालिका के ईओ संजीव मेहरोत्रा आदि थे।