Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 9:29 am IST

मनोरंजन

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पैर जमा चुके भुवन के हाथ लगा एक बड़ा प्रोजेक्ट, एक्शन थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर


यूट्यूब स्टार और बीबी की वाइंस फेम भुवन बाम ने अपने टैलेंट के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में धूम मचा दी है। उन्होंने यहां एक लंबा सफर तय किया है। यूट्यूब के एक शो से निकल कर भुवन अब ओटीटी से दुनिया में भी गदर मचा रहे हैं। उनकी हालिया रिलीज सीरीज ने ऑडियंस के बीच खूब चर्चा बटोरी थी। वहीं अब खबर है कि भुवन के हाथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म लगी है।
दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भुवन बाम जल्द ही एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। बता दें कि एक कंटेंट क्रिएटर से शुरुआत करने वाले भुवन अब अभिनेता बन गए हैं और उन्हें बड़े-बड़े फिल्म निर्माता अपनी फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए संपर्क करते हैं। कहा जा रहा है कि आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म में भुवन बाम लीड रोल में नजर आएंगे। इस अनटाइटल्ड फिल्म का निर्देशन एक नए फिल्मकार करेंगे, जो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में बतौर निर्देशक भी डेब्यू करेंगे।