स्वास्थ्यकर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया सम्मानित
हरिद्वार। मुख्य चिकित्सा कार्यालय रोशनाबाद में पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन जनपद हरिद्वार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारीयों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। ज्ञातव्य है कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों मनोज चंद, उमेश सैनी, सुभाष गौतम, राजन ठाकुर, पूनम एवं अंकित अग्रवाल ने कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं दी। उनके द्वारा दी गई सेवाओं के फलस्वरूप मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उन्हें राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित किये जाने के बाद कर्मचारी साथियों का बुके, पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस शुभ अवसर पर अन्य सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे। जिनमें मोहनलाल, भुवन चंद्र पंत, परेश कुमार, राहुल यादव, मुकांशी रघुवंशी, देवेंद्र रावत ,राजकुमार, विनय नेगी,सुरेश चंद्र,रोहित शर्मा,शेखर जोशी, अवनीश कुमार, रेशम सिंह सगीर अहमद ,के सी शर्मा, ललित मोहन जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पी एस पवार द्वारा की गई।इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत कर्मचारी बंधुओं को शुभकामनाएं दी गई। एक स्वर में कर्मचारी- एकता के संकल्प को दोहराया गया।