डोईवाला: कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा उत्तराखंड पहुंची हैं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कुमारी शैलजा का कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कुमारी शैलजा के उत्तराखंड आगमन को लेकर कांग्रेसी बहुत उत्साहित दिखाई दिए.जौलीग्रांट एयरपोर्ट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, विजयपाल सजवाण, करण माहरा के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस प्रभारी के उत्तराखंड दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है. कुमारी शैलजा आज कांग्रेस के तमाम नेताओं से मुलाकात करेंगी. उनसे पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी लेंगी.जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि उत्तराखंड की सभी चुनौतियों का सामना करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा. देश को कैसे बीजेपी बांटने का कार्य कर रही है, उस चुनौती का सामना भी करना है. राहुल गांधी जी के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि नई प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के प्रथम बार उत्तराखंड आगमन पर कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि कुमारी शैलजा को राजनीति का अनुभव है और उसका लाभ निश्चित रूप से उत्तराखंड को मिलेगा. कुमारी शैलजा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाद भानिया वाला, डोईवाला और हर्रावाला में भी स्वागत किया गया.