Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Apr 2023 2:30 pm IST


धर्मनगरी में होगा सीवेज समस्या का समाधान.... जल्द किया जाएगा सीवरेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण


गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को बरकरार रखने के लिए महत्वपूर्ण सीवरेज पंपिंग स्टेशन के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड को लीज पर 1000 वर्ग मीटर भूमि देने पर सहमति जता दी है. इस भूमि पर जर्मन विकास बैंक से वित्त पोषित 120 मिलियन यूरो की परियोजना से सीवरेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. इसके तहत बैरागी कैंप के 500 वर्ग मीटर क्षेत्र और सूखी नदी के समीप 500 वर्ग मीटर भूमि पर सीवरेज पंपिंग स्टेशन लगाया जाएगा.दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयास पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हरिद्वार जिले में उत्तर प्रदेश, सिंचाई विभाग के अधीन भूमि को मां गंगा स्वच्छ्ता व निर्मलता के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण जर्मन विकास बैंक परियोजना में प्रस्तावित सीवेज पम्पिंग स्टेशनों के निर्माण के लिए एक रुपया प्रति वार्षिक लीज पर देने पर सहमति जता दी है.