उत्तरकाशी : मोरी ब्लाक के सांकरी से पुलिस ने रविवार को एक बांग्लादेशी नागरिक कोगिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को सांकरी के लोगों ने मोरी पुलिस को सूचना दी कि यहां एक युवक घूम रहा है, जिसकी भाषा समझ में नहीं आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस सांकरी पहुंची और उसे गिरफ्तार कर मोरी ले आई।संदिग्ध बांग्लादेशी युवक के पास वीजा व पासपोर्ट नहीं था। संदिग्ध कब और कैसे सांकरी तक पहुंचा, इसे लेकर भी सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठ रहे हैं। थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत ने बताया कि युवक की तलाशी लेने पर उसके पास न तो कोई पासपोर्ट मिला और न वीजा। उसकी जेब में एक पहचान पत्र मिला है, जिससे उसकी पहचान मोहम्मद तारिक पुत्र रिझाउल (21) निवासी कोशेर ढाका बांग्लादेश के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पासपोर्ट व वीजा न होने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि बांग्लादेशी नागरिक ने बिना वीजा और बिना पासपोर्ट के कैसे सांकरी तक प्रवेश किया। इसकी जांच की जा रही है। आरोपित युवक के साथ भाषा को लेकर कुछ दिक्कतें सामने आ रही हैं। युवक के पूछताछ के लिए भाषायी विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है।संदिग्ध युवक से इंटेलिजेंस की भाषाई एक्सपर्ट टीम ने घंटे तक पूछताछ की लेकिन युवक कुछ भी बताने को तैयार नही है। वह सिर्फ बांग्लादेश में अपने घर का पता ही बता पा रहा है। पुलिस ने युवक को न्यायालय में पेश कर दिया है। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया जा रहा है।