Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 5:41 pm IST


पुल न होने से ग्रामीणों और छात्रों को परेशानी


चमोली-आगरचट्टी ग्राम पंचायत के राइंका के समीप रामगंगा नदी में पुल न होने के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही विभिन्न गांवों से विद्यालय आने वाले छात्र -छात्राओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे 20 वर्षो से भी अधिक समय से इस स्थान पर पैदल पुल बनाने की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन न तो लोनिवि न ही जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं। ग्रामीणों ने इस स्थान पर पुल न बनने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।