Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Mar 2022 11:00 pm IST


100 करोड़ी क्लब में पहुंची आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी'


 संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बुधवार (9 मार्च) को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये आंकड़ा छूने में कामयाब हुई. कोविड-19 के बाद खुले सिनेमाघरों में ऐसा कारनामा करने वाली 'गंगूबाई काठियावाड़ी' हिंदी सिनेमा की चौथी फिल्म बन गई है. इससे पहले इन अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन और रणवीर सिंह की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने की जानकारी दी है. तरण ने बताया है कि फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 5.01 करोड़ (शुक्रवार), 8.20 करोड़ (शनिवार), 10.08 करोड़ (रविवार), 3.41 करोड़ (सोमवार), 4.01 करोड़ (मंगलवार) बॉक्स ऑफिस पर बटोरे हैं, जिसके बाद फिल्म की कुल 99.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.