Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Aug 2021 12:31 pm IST


मेजर गोविंद जोशी को सेना मेडल से नवाजा गया


लद्दाख की गलवन घाटी में गत वर्ष चलाए ऑपरेशन में अदम्य साहस दिखाने पर चम्पावत के टनकपुर निवासी मेजर गोविंद जोशी को सेना मेडल से प्रदान किया गया।मेजर गोविंद जोशी टनकपुर के विष्णुपुरी कॉलोनी में रहते हैं। वर्तमान में वह लद्दाख में सेना के स्पेशल फोर्स में तैनात है। गत वर्ष गलवान घाटी में चीन के खिलाफ ऑपरेशन में अदम्य सहस के लिए उन्हें सेना मेडल प्रदान किया गया है। वह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी हैं, उन्होनें अपने दादा सूबेदार दुर्गादत्त जोशी, पिता सूबेदार मेजर बृजमोहन जोशी (19 कुमाऊं) तथा बड़े भाई कर्नल भुवन जोशी के मार्गदर्शन में देश सेवा को अपना भविष्य चुना। उनके पिता सूबेदार मेजर जोशी ने बताया कि बचपन से ही मेजर गोविंद को शहीद छोटे दादा प्रेमबल्लभ से विशेष प्रेरणा मिली। मेजर जोशी 21 मार्च 2009 को ओटीए चेन्नई से सेना अधिकारी बने। देश सेवा के 12वें साल में उन्हें सेना मेडल से नवाज गया है।