अल्मोड़ा राजकीय बालिका इंटर कालेज पारकोट में अतिथि शिक्षक का तबादला राइंका गुमटी किए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। द्वाराहाट के ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला ने बीईओ डीएल आर्या के माध्यम से सीईओ को ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा कि राइंका पारकोट में विज्ञान वर्ग में कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। विज्ञान वर्ग में प्रवक्ता नहीं होने से अध्ययनरत कई छात्राएं टीसी काटने को प्रत्यावेदन दे रही हैं। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर शिक्षक की नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बताया गया कि लगभग 10 दिन पूर्व ही उक्त पद पर विनीता पांडेय की नियुक्ति हुई थी लेकिन अचानक से उनका तबादला कर दिए जाने से जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।