Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 5:00 pm IST


देवस्थानम बोर्ड में समायोजन की मांग


चमोली-बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति भंग होने के बाद अब मंदिर समिति के कर्मचारियों की वेतन की समस्या बनी है। देवस्थानम बोर्ड बनने से पहले बीकेटीसी में कार्यरत अस्थाई कर्मियों का देवस्थानम बोर्ड में न समायोजन हो सका और कोरोना के इस संकट काल में भी उन्हें वेतन नहीं मिला है। जिससे इन कर्मियों और इनके परिजनों के सामने आर्थिक परेशानी का संकट खड़ा हो गया है। मंदिर समिति के 17 कर्मचारियों में ममता भट्ट, रेखा लखेड़ा, आशीष खंडूडी, राकेश पंत, कमलेश चंद्र, वचन सिंह, सनोद डिमरी, रीना जोशी, विमल सती, सूरज नेगी, अंकिता, विशाल कोटियाल, दीपक कुमार, रेणू कोटियाल, अनूप थपलियाल, प्रशांत डिमरी, अमित देवराडी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान मुख्यमंत्री से कई बार इस संबंध में गुहार की गई। हर बार आश्वासन दिया जाता है पर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। 16 माह बीत जाने पर भी अभी तक बोर्ड बैठक नहीं हुई है। जिससे अब बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारियों के सामने वेतन की समस्या तो बनी ही है। उन्हें अपने भविष्य की भी चिन्ता बनी है।