Read in App


• Thu, 9 Nov 2023 1:28 pm IST


अल्मोड़ा के जीआईसी हॉस्टल में हंगामा, वार्डन पर लगाया मारपीट का आरोप


अल्मोड़ा के जीआईसी के एक हॉस्टल में गरीब अव्वल छात्रों को रहने की सुविधा पूर्व में दी जाती थी. लेकिन वर्ष 2010 से यह सुविधा सरकार की ओर से बंद कर दी गई. पूर्व में रह रहे छात्र लगातार हॉस्टल में रहते आ रहे हैं. स्कूल प्रशासन की लापरवाही रही कि योजना बंद होने के बाद भी पास आउट छात्रों को हटाया नहीं गया.
वार्डन पर लगाया मारपीट का आरोपअल्मोड़ा जीआईसी हॉस्टल में हंगामाअल्मोड़ा जीआईसी हॉस्टल में हंगामा: प्रशासन के अनुसार वर्तमान में हॉस्टल में 11 लोग रह रहे हैं. इनमे दो ही छात्र ऐसे हैं जो स्कूल के छात्र हैं. स्कूल की भोजन माता एवं उनका पुत्र भी इसी हॉस्टल में रह रहे हैं. अब स्कूल को इस भवन की आवश्यकता है तो सभी को हॉस्टल खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. इसी को लेकर वार्डन छात्रों के पास नोटिस लेकर गए तो छात्रों और वार्डन के बीच कहासुनी हो गई