कहते हैं की एक दमदार खलनायक पिक्चर में जान फूंक देता है और अगर विलियन अभिनेता आशुतोष राणा जैसा हो तो वाकई दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते है। उनका अभिनय है ही गजब का। आज इसी दिग्गज कलाकार का 54वां जन्मदिन है। तो उनके इस खास दिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें-