Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 1:00 pm IST

नेशनल

गुजरात में बोले पीएम मोदी, विदेश में खूब हो रही 'मिशन लाइफ' की चर्चा...


पीएम मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान केवड़िया के एकतानगर पहुंचे। जहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। 

वहीं मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में ‘मिशन लाइफ’ अभियान की शुरुआत की। इस मिशन का उद्देश्य त्रिस्तरीय रणनीति को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करना है। वहीं मिशन लाइफ में दुनियाभर से एक नई शुरुआत की अपील की गई है। इसमें पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ लेने के अलावा संरक्षण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

इस अलावा पीएम मोदी ने गुजरात की तारीफ करते हुए कहा कि, गुजरात राज्य ने भारत में सबसे पहले रिन्यूएबल एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाए थे। लेकिन जलवायु परिवर्तन को नीति से जुड़ा मामला मानकर सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी मान ली गयी है। लेकिन हम जलवायु परिवर्तन को सिर्फ नीति के भरोसे नहीं छोड़ सकते। लोग महसूस कर रहे हैं कि उनकी इस धरती के लिए जिम्मेदारी है।

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मिशन LiFE P3 की अवधारणा को मजबूत करेगा। P3 यानी 'प्रो प्लेनेट पीपल'। मिशन LiFE 'प्रो प्लेनेट पीपल' के तहत जोड़ता है और विचार से समाहित कर एक कर देता है। यह 'लाइफस्टाइल ऑफ द प्लेनेट, फॉर द प्लेनेट और बाय द प्लेनेट' के मूल सिद्धांत पर चलता है। 

पीएम मोदी ने बताया कि, हमने LED बल्ब की योजना शुरू की और देश का प्राइवेट सेक्टर भी इसमें भागीदार है। बताया कि, कुछ ही समय में भारत के लोगों ने 160 करोड़ से ज्यादा LED बल्ब घरों में लगाए जिसकी वजह से 100 मीलियन टन से अधिक का CO2 उत्सर्जन कम किया।