Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 31 Jul 2021 12:50 pm IST


दुनिया के फलक पर छा गई हरिद्वार की वंदना


जापान के टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में शनिवार को खेले गए महिला हॉकी के मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन गोल कर  शानदार हैट्रिक लगाने वाली हरिद्वार की लाडली प्रतिभावान खिलाड़ी वंदना कटारिया एक बार फिर दुनिया के फलक पर छा गई है। जिला मुख्यालय से सटे रोशनाबाद गांव की रहने वाली वंदना ने हरिद्वार के रोशनाबाद में ही स्थित जिला खेल स्टेडियम से हॉकी खेलना शुरू किया था। 1998 से 2001 तक वंदना यही प्रैक्टिस करती थी और खेला करती थी। इसके बाद वंदना ने आगे की राह पकड़ने के लिए लखनऊ स्थित खेल स्टेडियम को चुना। वहीं से खेलते हुए वंदना ने कई पुरस्कार जीते और उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से खेलते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम का हिस्सा बनी । दूसरा ओलंपिक खेल रही वंदना में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। उसी के दम पर उसने शनिवार को तीन शानदार गोल करके भारत की पहली हैट्रिक लगाने वाली खिलाड़ी बनने का गौरव भी हासिल किया। वंदना की उपलब्धि से पूरा हरिद्वार जिला गौरवान्वित है । उसके गांव रोशनाबाद में खुशी का माहौल है ।
जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील डोभाल और सहायक क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने इसे भारत के लिए गौरवान्वित कर देने वाला दिन बताया। उन्होंने कहा कि यह हरिद्वार जिले के लिए स्वर्णिम दिन है । वंदना की उपलब्धि से उत्तराखंड में महिला हॉकी को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।